टिहरी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, तीन शिक्षकों की मौत!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


उत्तराखंड के टिहरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।

घटना का विवरण:
सोमवार शाम करीब 4 बजे, ऑल्टो कार (संख्या UK 07-FG-2356) बागबाटा के पास अचानक 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद कार चकनाचूर हो गई और नदी में जा समाई।

मृतकों की पहचान:

1. विजय प्रकाश जगूड़ी (37) पुत्र सुरेंद्र दत्त जगूड़ी, निवासी गुमानीवाला।


2. सोनू (37) पुत्र हरी राम, निवासी मदनपुर, हसनपुर, हरिद्वार (वाहन स्वामी/चालक)।


3. मोनीता, पत्नी सोनू, निवासी मदनपुर, हरिद्वार।



तीनों मृतक शिक्षक थे, जो ऋषिकेश-हरिद्वार से अपनी ड्यूटी के लिए विद्यालय जा रहे थे।

Leave a Comment

  • Digital Griot