



देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौहत्या और संगीन आपराधिक मामलों में वांछित गैंगस्टर एहसान को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुई मुठभेड़?
➤ तड़के सुबह सहसपुर क्षेत्र के तिमली धर्मावाला में पुलिस चेकिंग के दौरान एहसान मोटरसाइकिल पर फरार होने की कोशिश कर रहा था।
➤ पुलिस के रुकने के इशारे को अनदेखा कर भागने लगा, पुलिस ने पीछा किया।
➤ जंगल में घुसते ही आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
➤ जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एहसान के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।
कौन है गैंगस्टर एहसान?
✔️ गौकशी और गैंगस्टर एक्ट में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज
✔️ विकासनगर और हिमाचल के पुरूवाला में गौकशी की वारदातों को दिया था अंजाम
✔️ क्लेमेंट टाउन थाने का वांछित अपराधी, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी वांटेड
✔️ सहारनपुर का कुख्यात गौतस्कर, लंबे समय से देहरादून में था सक्रिय
पुलिस का ऑपरेशन जारी
एसएसपी देहरादून और एसपी विकासनगर ने अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि गौकशी से जुड़े अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।