देहरादून में चार पुस्तक भंडारों पर कार्रवाई, स्कूली किताबों में अनियमितता मिलने पर किए गए सीज”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर चार पुस्तक भंडारों – नेशनल बुक हाउस, एशियन बुक डिपो, ब्रदर्स पुस्तक भंडार और यूनिवर्सल बुक डिपो को सीज कर दिया गया है। इन प्रतिष्ठानों पर स्कूली किताबों में ISNB नंबर व बारकोड न होने सहित कई अनियमितताएँ पाई गई थीं, जिसके चलते पहले ही कोतवाली नगर में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे।

हालांकि, अभियोग पंजीकृत होने के बावजूद इन प्रतिष्ठानों द्वारा लगातार किताबों की बिक्री जारी थी। इस पर एसएसपी देहरादून ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर अपराध की पुनरावृत्ति रोकने और प्रशासनिक कार्रवाई करने की सिफारिश की। जिलाधिकारी के आदेश पर आज (01 अप्रैल 2025) को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने चारों प्रतिष्ठानों को सीज कर दिया।

यह कार्रवाई किताबों की अनियमित बिक्री पर सख्ती बरतने और शिक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से की गई। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अन्य दुकानदार भी नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

  • Digital Griot