राजधानी लखनऊ में बंद मकान नहीं रहे सुरक्षित, मौका पाते ही चोर साफ कर दे रहे घर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजधानी लखनऊ में बंद मकान नहीं रहे सुरक्षित, मौका पाते ही चोर साफ कर दे रहे घर

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में अगर आप घर बनवाकर रह रहे है और शादी व किसी अन्य समारोह में पूरे परिवार को लेकर शामिल होने जा रहे है तो सावधान हो जाए। चूंकि इन दिनों चोर सबसे ज्यादा बंद पड़े घरों को अपना निशाना बना रहे है। राजधानी में बंद घरों से चोरी करने वाले चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है जो दिन भर घूमकर बंद पड़े मकानों की रेकी करता है। जैसे ही मकान बंद करके परिवार बाहर जाता है वैसे ही चोर घर का ताला तोड़कर घुस जा रहे है। परिवार जब वापस लौटकर आ रहा है तो फिर उसे पता चलता है। पिछले पन्द्रह दिनों के अंदर इस तरह आधा दर्जन से ज्यादा मामले आ चुके है। इसलिए राजधानी में रहने वालों को सचेत रहने की जरूरत है। बाहर अगर जाना है तो घर पर किसी को छोड़कर जायें अन्यथा वापस आने पर घर का ताला की टूटा मिलेगा। Read More…

कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद भी यह हाल

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वाले लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। खासकर बहन बेटियां आराम से सड़क पर निकले सके। लूट व चोरी की घटनाएं न हो। इन्हीं सब को रोकने के लिए राजधानी में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई है। इसके बाद भी यहां रहने वाले लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। चूंकि राजधानी के अंदर अपराध की घटनाएं थम नहीं रही है। हालांकि कमिश्नरेट पुलिस अपराध से निपटने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही है लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहा है। इसका ताजा उदारण चोरी की वारदातें हैं। हालांकि संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि जो भी मकान बंद करके शहर से बाहर जा रहा है तो उसकी एक बार पुलिस को सूचना जरूर दें। ताकि पुलिस रात में उस क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बंद पड़े मकान पर नजर रख सके। Read More…

केस वन –

वीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी मानस गार्डन, बाबू बनारसी दास ने थाना बीबीडी पर सूचना दिया कि 17 जनवरी को समय करीब सुबह 10.23 बजे वादी अपनी पत्नी के साथ तिवारीगंज दुकान गया हुआ था। जब वादी ने अपनी पत्नी को समय करीब चार बजे सायं को अपनी पत्नी को घर पर भेजा तो वादी की पत्नी ने देखा कि घर के चार ताले टूटे हुये थे। अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर के ताले तोड़कर घर में रखे कीमती जेवरा वनगदी को चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केस टू –

मोहित नेगी पुत्र कुंवर सिंह नेगी निवासी गणेश विहार कालोनी नियर जगलाल, पेट्रोल पम्प फैजुल्लागंज ने थाना मड़ियांव पर सूचना दिया कि 13 जनवरी को वह जब अपने उक्त घर पर वापस आया तो देखा कि उसके घर का दरवाजा टूटा हुआ था। जब वह घर के अन्दर गया तो देखा कि घर में रखी आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर में घुसकर आलमारी में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात व 37,000 रुपए नगदी को चोरी कर लिया गया है। Read More…

केस थ्री-

पवन देव सिंह पुत्र गिरवर सिंह निवासी-47-मानस नगर ने थाना कृष्णानगर पर सूचना दिया कि 31 दिसंबर को वह शीतकालीन अवकाश अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक आवास बड़ौत जनपद बागपत गया हुआ था। पांच जनवरी को प्रात: करीब 5.35 बजे वादी लखनऊ स्थित अपने उक्त आवास पर वापस आया तो देखा कि वादी के उक्त मकान में चोरी हो चुकी है। वादी के घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात व नकदी 50,000 रुपये चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कृष्णानगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। Read More…

केस फोर –

मनमोहन सिंह पुत्र जय नारायण निवासी आदर्श विहार हैदरगंज नियर भूहर फाटक बुद्धेश्वर ने थाना पारा पर सूचना दिया कि सात जनवरी को दिन में करीब बारह बजे वादी व वादी का परिवार घर का राशन सामग्री के लिए बाजार गये हुये थे। वादी बाजार से अपने उक्त घर पर समय करीब पांच बजे वापस आया तो देखा कि वादी के घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर के अन्दर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वादी के उक्त घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा घर मे रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात व 60 हजार रुपए नगद को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

 

Leave a Comment