ऑपरेशन मुस्कान के द्वारा पटना पुलिस ने अभी तक लगभग एक करोड़ रुपए के मोबाइल लोगों के बीच बांटे गए है |
वही आज पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने ढाई सौ मोबाइल को मोबाइल धारकों को बाटा यह वैसे मोबाइल है जो कहीं यात्रा के दौरान गुम हो गया था या कहीं गिर गया था यह मोबाइल बिहार समेत बिहार के बाहर कई राज्यों से बरामद किया गया है |
सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है और मोबाइल धारकों को मोबाइल बनता जा रहा है मोबाइल बात कर पटना पुलिस लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटने का काम कर रही है | Read More…