रिश्ते में जीजा बताकर किया फोन फिर बेटी को अस्पताल में भर्ती बताकर 32 हजार रुपये का लगाया चूना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रिश्ते में जीजा बताकर किया फोन फिर बेटी को अस्पताल में भर्ती बताकर 32 हजार रुपये का लगाया चूना

लखनऊ।अगर कोई आपका रिश्तेदार बनकर फोन पर बात करके बीमारी या अन्य कोई बहाना बनाकर पैसा मांग रहा हो तो तुरंत सावधान हो जाएं। फोन तुरंत काटकर संबंधित रिश्तेदार के फोन पर काल करके कन्फर्म कर लें। फिर इसके बाद कोई कदम उठाएं नहीं तो आपका बैंक बैलेंस का खाली हो जाएगा,इसका आपको पता तक नहीं चलेगा। यह इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि साइबर ठग आनलाइन ठगी करने का यह नया तरीका इजात किया है। इस तरह की ठगी का अभी ताजा मामला थाना कृष्णानगर में आया है। Read More…

थाना कृष्णानगर महिला को कैसे अपने झांसे में लिया साइबर ठग ने

जानकारी के लिए बता दें कि साइबर ठग हर दिन नये-नये तरीके से अपना रहे हैं। लोग इनके झांसे में आकर अपना लुट जा रहे है। ऐसा ही कुछ थाना कृष्णानगर में एक महिला के साथ हुआ।महिला को साइबर ठग ने जीजा बनकर फोन किया और बताया कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है और इतने पैसों की जरूरत है। इस प्रकार की बातों में महिला को फंसाकर उसके खाते से 32 हजार रुपये साइबर ठग ने निकाल लिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Read More…

महिला से कुछ इस तरह बनाया बहाना, जानिए

राजलक्ष्मी दोहरे निवासी सुभाष नगर आलमबाग ने थाना कृष्णानगर पर सूचना दिया कि 21जनवरी को समय करीब पांच बजे वादनी के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले उस व्यक्ति ने अपना परिचय उसके जीजा धर्मेन्द्र सिंह का देकर कहा कि उनकी बच्ची हॉस्पिटल में भर्ती है और वादिनी के जीजा उसे पैसे भेज रहें हैं। क्योंकि उनका फोन-पे ओवरलिमिट ट्राजैक्शन होने के कारण हॉस्पिटल में जमा नहीं हो पा रहा है। Read More…

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

इसके बाद महिला के फोन पर 15,000 रुपए फिर 10,000 रुपए के का मैसेज आया और फिर वादिनी से कुल सात बार में फोन पे से कुल 32,000 रुपए चले गये। जबकि उसके द्वारा एक भी पैसा उनका भेजा हुआ नहीं आया। इस तरह से वादिनी के साथ आॅनलाइन धोखाधड़ी करके 32 हजार रुपए ले लिये गये। तहरीर मिलने पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मांगेराम त्यागी ने भरी हुंकार,2 फरवरी को देवबंद में होगा त्यागी महाकुंभ –

 

Leave a Comment

  • Digital Griot