सिलक्यारा टनल में ऐतिहासिक ब्रेकथ्रू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ – टनल का नाम होगा ‘बाबा बौखनाग सुरंग’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तरकाशी, बुधवार:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित सिलक्यारा टनल ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में भाग लेकर एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने। यह टनल न केवल चारधाम यात्रा मार्ग की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, बल्कि यह तकनीकी, आस्था और मानवीय संकल्प का अद्भुत उदाहरण भी बनी है।

₹1384 करोड़ की लागत से बन रही इस 4.531 किमी लंबी डबल लेन सुरंग के निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 25 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को राहत के साथ-साथ क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी नई गति मिलेगी। Click here

रेस्क्यू ऑपरेशन का स्मरण
वर्ष 2023 में इसी सुरंग के निर्माण के दौरान अचानक हुए भूस्खलन के चलते 41 श्रमिक 17 दिनों तक भीतर फंसे रह गए थे। उस समय देशभर की निगाहें उत्तराखंड पर टिकी थीं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया, जिसने तकनीकी दक्षता और अदम्य साहस का परिचय दिया।

बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा बौखनाग से मन्नत मांगी थी कि यदि सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर आ जाएं, तो मंदिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। आज मुख्यमंत्री ने अपने घर से लाई गई पूजा सामग्री के साथ बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर अपना संकल्प पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि “बाबा बौखनाग ने उस अंधकार में आस्था की रोशनी जगाई, और आज उनकी कृपा से यह ऐतिहासिक पल संभव हुआ।”

मुख्यमंत्री की घोषणाएं:

1. सिलक्यारा टनल का नाम बाबा बौखनाग सुरंग किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


2. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेंवला-ब्रह्मखाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा।


3. बौखनाग टिब्बा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।


4. स्यालना के निकट हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा।



इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टमटा, विधायकगण श्री सुरेश चौहान, दुर्गेश्वर लाल, संजय डोभाल, एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्ण कुमार, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी श्रीमती सरिता डोभाल सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Digital Griot