विशाल त्यागी बनाए गए त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष |
आज देहरादून में त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मांगेराम त्यागी जी ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें श्री मांगेराम त्यागी जी ने त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की गई । इसी दौरान मांगेराम त्यागी ने त्यागी समाज के समाजसेवी विशाल त्यागी को त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति संग़ठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मांगेराम त्यागी ने कहा है कि समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने की जरूरत है और समाज मे कम हो रही नैतिकता पारिवारिक पृष्ठभूमि में मनमुटाव,तो वही राजनीतिक पृष्ठभूमि पर समाज का पिछड़ना कई समाज के मुद्दों को लेकर मांगेराम त्यागी ने प्रकाश डालने का कार्य किया है । Read More…
वही इसी दौरान उन्होंने देश मे बढ़ रहे वृद्धाश्रम को लेकर कहा है कि देश मे यह वृद्धाश्रम बंद होने चाइए क्योकि यह हमारे समाज की बड़ी कुरीति है । आज के युवा और पढ़े लिखे समाज को माँ बाप के सम्मान को अग्रणी भूमिका में रखना होगा क्योकि माँ बाप ही असली सीता राम ,,इसी दौरान उन्होंने समाज को एक साथ एक जुट होकर रहने की अपील की है उन्होंने कहा है राजनीतिक दलों को अपनी वोट का एहसास करवाने की बहुत जरूरत है । Read More…
इसी दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विशाल त्यागी ने कहा है कि आज का युवा बहुत ही होनहार है । हमारे त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के युवाओं को अपनी ताकत को पहचाने की बहुत ज्यादक जरूरत है साथ ही उन्होंने कहा है कि हमारे समाज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार कैसे मिले या उनका व्यापार कैसे आगे बढ़े इसको लेकर संगठन अपने समाज के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
उन्होने कहा है कि समाज अपने युवाओं का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा। सरकारों ने युवाओं को ऐसे मुहाने पर लाकर खड़ा करदिया है की आज का युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है। वही प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से अंशुल त्यागी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा,शेखर त्यागी जिला अध्यक्ष देहरादून,शेखर खेमचंद त्यागी जिला अध्यक्ष (मुज़फ्फरनगर)गगन त्यागी जी,रमन त्यागी जी,अनिरुद्ध त्यागी जी,प्रिंस त्यागी,राजकरन त्यागी जी,मयंक राय जी,आशु त्यागी,विदित त्यागी,शिशिरकान्त त्यागी,कुलवीर त्यागी,संदीप त्यागी, अरुण शर्मा आदि सभी गणमान्य उपस्थित रहे । Read More…
मांगेराम त्यागी ने भरी हुंकार,2 फरवरी को देवबंद में होगा त्यागी महाकुंभ –