



उत्तराखंड दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है। मैदानों से लेकर पहाड़ तक में तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है। पहाड़ों पर भी हीटवेव कंडीशन बनी हुई है।
बंगाल में बने साइक्लोन से बदले विंड पैटर्न की वजह से हरियाणा और पंजाब से आने वाली बेहद गर्म हवाएं उत्तराखंड को तपा रही हैं।
विशेषज्ञ अप्रैल और मई में मैदानों में बारिश नहीं होने को भी तापमान बढ़ने की वजह मान रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, बंगाल में साइक्लोन बनने से पिछले चार-पांच दिन से उत्तराखंड में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। साइक्लोन अपनी ओर हवाओं को खींचता है, जिससे विंड पैटर्न बदलता है।
उत्तराखंड में पंजाब और हरियाणा की तरफ से गर्म हवाएं आ रही हैं। अप्रैल और मई के महीने में दून, हरिद्वार, यूएसनगर, पौड़ी और नैनीताल में बारिश ना के बराबर हुई है। इस कारण भी तापमान में इजाफा हुआ है। एक-दो दिन में हवाओं के पैटर्न में बदलाव होगा। उससे राहत मिलने की उम्मीद है।