उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री ने दी बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं, 20 अप्रैल को आएंगे नतीजे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून: उत्तराखंड में आज से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार 20 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की कि बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक ब्लॉक से 5 से 10 टॉपर्स छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा, जिसका रोडमैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने नकलविहीन परीक्षा कराने पर भी जोर दिया।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उन्हें इसी वर्ष उन विषयों में फिर से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका साल खराब न हो।

Leave a Comment

  • Digital Griot