अगर आप इस बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द-से-जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज यानी 8 अप्रैल से शुरू हो चुका है।
उत्तराखंड सरकार द्वारा टोल-फ्री नंबर, ईमेल आईडी, ऐप और व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिए हैं, जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से किसी भी यात्री को रजिस्ट्रेशन के बिना चार धाम पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में, चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यह जरूरी है कि वह यात्रा पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र और बाकी राज्यों से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चार धामों पर जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
यात्रा पर जाने की सोच रहे श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/chardham-yatra-uttarakhand.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।