



रुद्रप्रयाग में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ, शहीद अग्निशामकों को दी गई श्रद्धांजलि
जनपद रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रविकांत सेमवाल ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। Click here
कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर हुए भीषण अग्निकांड में शहीद हुए 66 अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। समस्त पुलिस परिवार एवं उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।
इस दौरान अग्निशमन सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, सुरक्षा उपायों की जानकारी देने और आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु विभाग द्वारा आगामी सप्ताह में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।
पुलिस उपाधीक्षक सेमवाल ने कहा कि अग्निशमन कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा करते हैं, ऐसे वीरों का सम्मान और स्मरण हम सभी की जिम्मेदारी है।