1350 रामभक्तों को लेकर हरिद्वार से अयोध्या रवाना हुई ट्रेन,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से कल गुरुवार को आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में रवाना होते ही राम भक्त भजनों पर झूमते नजर आए।

डॉ. निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देशभर के राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं वह अतुलनीय हैं। रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हुए हैं उनके दर्शन के लिए देश भर के लाखों राम भक्त लालायित है।


Leave a Comment