सोमवार से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। देहरादून-हरिद्वार हाईवे, दिल्ली-हरिद्वार पर वाहनों का टोल टैक्स बढ़ जाएगा। ऐसे में यात्रियों को नेशनल हाईवे में सफर करने के लिए जेब से ज्यादा रुपये चुकाने होंगे।
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ जाएगा। कार-जीप का टोल टैक्स 100 से बढ़ाकर 105 रुपये हो जाएगा। वाहनों की श्रेणी के हिसाब से टैक्स में पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। टोल टैक्स बढ़ने के बाद यात्री वाहनों का किराया और माल वाहक वाहनों का भाड़ा भी बढ़ सकता है।
पानी के घरेलू बिलों में नौ से ग्यारह और कॉमर्शियल पानी के बिलों में 15 प्रतिशत की तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। आदेश में साफ है कि हर साल एक अप्रैल को अपने आप ही पानी के बिलों में यह बढ़ोतरी हो जाएगी। अलग से कोई आदेश नहीं किया जाएगा।
बढ़ोतरी भी सिर्फ 2013 की तय पानी की दरों के आधार पर होगी। घरेलू पानी के बिलों का निर्धारण शहरों में भवन कर के तहत तय होता है। गांवों में पानी के बिलों का निर्धारण घर में लगे प्रति नल के आधार पर तय किया जाता है।