लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 6 महीने के अंदर ही देश की राजनीति में बड़ा भूचाल आएगा- पीएम मोदी !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 6 महीने के अंदर ही देश की राजनीति में बड़ा भूचाल आएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल की ममता बनर्जी सरकार राज्य की डेमोग्रेफी बदलने में जुटी है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपका एक वोट देश की राजनीतिक दिशा बदल देगा। 4 जून के बाद अगले 6 महीनों में एक बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा। वंशवादी राजनीति के भरोसे चलने वाले कई राजनीतिक दल खुद ही खत्म हो जाएंगे। उनके अपने ही कार्यकर्ता थक चुके हैं। वे खुद जानते हैं कि देश किस दिशा में बढ़ रहा है और उनकी पार्टियों की क्या स्थिति है।’हालांकि उन्होंने खुलकर यह नहीं कहा कि वह किस राजनीतिक भूचाल की बात कर रहे हैं।

दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही। यहां उन्होंने भाजपा के तीन सीटों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। इस दौरान डायमंड हार्बर, मथुरापुर और जॉयनगर के भाजपा कैंडिडेट भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि ममता की सरकार तुष्टीकरण की राजनीति करती है, संतों पर हमले होते हैं। इसके अलावा केंद्रीय योजनाओं को भी रोका जा रहा है। बंगाल में तेजी से घुसपैठ बढ़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि घुसपैठिये आकर बंगाल में बस जाएं।

उन्होंने कहा, ‘घुसपैठिये बंगाल के युवाओं के हाथों से अवसर छीन रहे हैं। वे आपकी जमीन और संपत्तियां कब्जा रहे हैं। पूरे देश में इसे लेकर चिंता है। सीमांत इलाकों की डेमोग्रेफी बदल रही है। आखिर टीएमसी क्यों CAA का विरोध करती है और झूठ फैलाए जाते हैं।’ बता दें कि पीएम मोदी आखिरी चरण के लिए प्रचार में जुटे हैं।

इसके तहत 1 जून को बंगाल की भी 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों में कोलकाता, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना सीटें शामिल हैं। बता दें कि 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने बंगाल में 18 सीटें जीत ली थीं। यह उसके लिए बड़ा आंकड़ा था। ऐसे में वह चाहेगी कि इस बार उससे भी आगे निकले।

Leave a Comment

  • Digital Griot