मार्च के पहले दिन से ही मौसम बदल गया । आज प्रदेश भर में मौसम में बारिश और बर्फबारी की संभावना.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तराखंड में मार्च के पहले दिन से ही मौसम बदल गया है। आज प्रदेश भर में मौसम में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। प्रदेश भर में बादल छाए हुए हैं। देहरादून में भी मौसम खराब है और बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पहाड़ों पर बारिश से मैदानी जिलों में भी तापमान में कुछ असर पड़ सकता है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से मौसम साफ हो गया था। लेकिन एक बार फिर मौसम बदल गया है। .

उत्तराखंड में आज पांच पर्वतीय जनपद भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में जहां निचले क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है. वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. इस दौरान प्रदेश में कई जगह पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Leave a Comment

  • Digital Griot