




https://twitter.com/nation9today
https://www.youtube.com/@Nation9today
एक बार फिर लाइन बाजार के डॉक्टरी ब्यवस्था ने 2 बच्चों को अनाथ कर दिया। 3 वर्ष और डेढ़ वर्ष के इन दोनों बच्चों के सर से माँ का साया छीन गया। Read More…
दरअसल आज लाइन बाजार के बिहार टॉकीज रोड स्थित डॉ सुष्मिता सौरव के यहाँ एक महिला की फैमिली प्लानिंग करने के दौरान मौत हो गई।
मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गए।
मृतक के परिजन ने बताया कि एक छोटा सा फैमिली प्लानिंग के दौरान अगर मरीज की मौत हो जाये तो डॉक्टर के योग्यता पर सवाल उठता है। मृतका कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिसिया की 32 वर्षीय सोनम कुमारी थी। जिसके 3 साल की एक बेटी और डेढ़ साल का एक बेटा है।
वही अस्पताल प्रबंधक के तरफ से किसी भी लापरवाही से इनकार किया गया है।