बुजुर्ग की निर्मम हत्या के मामले में फरार पति-पत्नी अमृतसर से गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग में नाकामी के बाद दी थी मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बुजुर्ग की निर्मम हत्या के मामले में फरार पति-पत्नी अमृतसर से गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग में नाकामी के बाद दी थी मौत

देहरादून पुलिस ने पटेल नगर थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बुजुर्ग की हत्या के मामले में फरार चल रहे पति-पत्नी को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान हिमांशु और गीता के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी योजना बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की थी। लेकिन जब यह योजना सफल नहीं हुई, तो उन्होंने बुजुर्ग की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर प्लास्टिक के थैलों में भरकर नहर में फेंक दिया।

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को अमृतसर से धर-दबोचा।

गौरतलब है कि इस हत्या के मामले में पहले ही दो आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। फिलहाल, गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Leave a Comment

  • Digital Griot