देवप्रयाग के भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने गुरुवार को आईपीएल के चेयरमैन व बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से मुलाकात कर अगले सीजन में आईपीएल के मैच देहरादून और हल्द्वानी स्टेडियम में भी कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों को भी आईपीएल में जाने का मौका मिलेगा।
विधायक कंडारी ने गुरुवार को शिमला में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अनुरोध किया कि अगले सीजन में होने वाले आईपीएल मैच देहरादून और हल्द्वानी में भी कराए जाएं ताकि राज्य के युवाओं को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिले और अधिक से अधिक युवा क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ें।
इसके साथ ही उन्होंने टिहरी जिले के देवप्रयाग में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग में स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं का क्रिकेट में कैरियर बनाने का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने बताया कि आईपीएल चेयरमैन ने इस संदर्भ में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है।