चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालु प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालु प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। तीसरे दिन 2.89 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। तीन दिन में कुल पंजीकरण संख्या 7,71,579 तक पहुंच गई है।

आपको बता दें कि बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत चारों धामों के लिए श्रद्धालुओं ने 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया था।

सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 2.54 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए हैं। श्रद्धालु वेब पोर्टल, मोबाइल एप, व्हाट्सअप नंबर के जरिए पंजीकरण करा रहे हैं। बुधवार को यमुनोत्री धाम के लिए 55999 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। गंगोत्री धाम में भी पंजीकरण कराने वालों की संख्या 56937 रही।

केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराने वालों की यही संख्या 91189 रही। बदरीनाथ धाम के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। बुधवार को 81439 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। हेमकुंड साहिब के लिए 3784 पंजीकरण हुए।

श्रद्धालुओं ने सबसे अधिक 227540 पंजीकरण वेब पोर्टल के जरिए कराए। मोबाइल एप से पंजीकरण कराने वालों की संख्या 43234 रही। व्हाट्सअप नंबर से 18574 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। ये पहला मौका है जब सिर्फ तीन दिन के भीतर श्रद्धालुओं के पंजीकरण कराने वालों की संख्या 7.71 लाख के पार पहुंच गई है।

इस लिहाज से इस बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है।

Leave a Comment

  • Digital Griot