चारधाम यात्रा की तैयारी तेज, 24 अप्रैल को मॉक ड्रिल का आयोजन!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



आगामी चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने कमर कस ली है। किसी भी आपदा की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 24 अप्रैल को चारधाम मार्गों से जुड़े जनपदों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, श्री विनोद कुमार सुमन, ने शनिवार को आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए भवन में मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार विभाग द्वारा सभी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं।

सभी संबंधित जिलों को चारधाम यात्रा के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान और एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का लक्ष्य है कि देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा का अनुभव मिले।

Leave a Comment

  • Digital Griot