पुलिस ने किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भारी बवाल,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरियाणा-पंजाब के किसानों का दिल्ली की तरफ मार्च जारी है. इस बीच हरियाणा-ंपंजाब के शंभू बॉर्डर पर भारी बवाल देखने को मिल रहा. पुलिस ने किसानों के जत्थे को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

साथ ही कई किसानों को हिरासत में लिया है. वहीं दिल्ली और हरियाणा के सिंघु बॉर्डर को सील कर दिया गया है. आपको बता दें कि किसान आज सुबह 10 बजे के बाद पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से रवाना हुए है. जिसके बाद किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंचे है

चंडीगढ़ में सोमवार शाम को केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की बैठक हुई लेकिन इस बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार सिर्फ आंदोलन को टालना चाहती है. बातचीत के लिए तो उनके दरवाजें आगे भी खुले रहेंगे. सरकार चाहे तो कभी भी एमएसपी कानून और अन्य मांगों की घोषणा कर सकती है.

Leave a Comment

  • Digital Griot