देश में लोकसभा और कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार करना शुरू कर दिया है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज की शाम आंध्र प्रदेश में पलनाडु जिले में एक भव्य रैली ‘प्रजागलम’ को संबोधित करेंगे।
10 साल के बाद आंध्र प्रदेश में NDA सहयोगियों की पहली सार्वजनिक रैली होगी। इस रैली में पीएम मोदी के साथ टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी शामिल होंगे।
यह पहली बार होगा कि ये तीनों नेता 2024 के चुनावों के लिए किसी रैली में एक साथ मंच पर दिखेंगे। शाम 5 से 6 बजे तक प्रधानमंत्री चुनावी सभा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। इस जनसभा पर पूरे देश की निगाहें हैं। दरअसल, चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा होगी।