टिहरी: देवप्रयाग के पास थार वाहन खाई में गिरा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत — SDRF ने किया रेस्क्यू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टिहरी: देवप्रयाग के पास थार वाहन खाई में गिरा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत — SDRF ने किया रेस्क्यू


देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत मूल्या गांव के पास शनिवार को एक थार वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन फरीदाबाद से गोचर की ओर जा रहा था, जब यह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया और सीधा नदी में जा समाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना देवप्रयाग द्वारा SDRF टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। निरीक्षक मंजरी नेगी के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। टीम ने रस्सियों और अन्य तकनीकी उपकरणों की मदद से खाई में उतरकर वाहन को नदी किनारे खींचा और वाहन को काटकर सभी शवों को बाहर निकाला। शवों को स्ट्रेचर द्वारा ऊपर लाकर जिला पुलिस को सौंपा गया।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

1. सुनील गुसाईं, निवासी फरीदाबाद


2. मीनू, पत्नी सुनील, निवासी फरीदाबाद


3. सुजल, पुत्र सुनील, निवासी फरीदाबाद


4. नुक्कू, पुत्र सुनील, निवासी फरीदाबाद


5. आदित्य, पुत्र मदन, निवासी फरीदाबाद

 

Leave a Comment

  • Digital Griot