गुड फ्राइडे, शनिवार और फिर रविवार। वीकेंड पर सीधे तीन दिन की छुट्टी मिलने के कारण पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
आलम यह है कि मसूरी में गुरुवार को किंक्रेग के पास पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। कैंपटी रोड और धनोल्टी मार्ग पर भी जाम की स्थिति बनी रही।
पर्यटकों की आमद के कारण मसूरी के अधिसंख्य होटलों में तकरीबन 80 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। माना जा रहा कि आज शुक्रवार को पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। जाम व भीड़ की समस्या को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने मसूरी व राजपुर थाना पुलिस को नो-पार्किंग जोन में खड़े रहने वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पहाड़ों की रानी मसूरी हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। इस वीकेंड को लेकर भी गुरुवार शाम से काफी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचने लगे। आलम यह रहा कि मसूरी पहुंचने के लिए उन्हें कई बार जाम झेलना पड़ा। देहरादून-मसूरी मार्ग पर रुक-रुककर जाम लगता रहा।