दून में अब रोबोटिंग मशीन से की जाएगी सीवर की सफाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


दून में अब रोबोटिंग मशीन से की जाएगी सीवर की सफाई

अपना दून धीरे-धीरे हाईटेक होता जा रहा है| स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ रहे दून में अब मानव रहित अत्याधुनिक तरीके से सीवर लाइन को सफाई भी होगी|

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड जल ने करीब 36 लाख रुपये लागत की वैडिकूट रोबोटिक मशीन मंगाई है| जिससे सीवर के मैनहोल के माध्यम से मानवरहित कार्य किया जाएगा|

गुज्य में पहली बार इस प्रकार की नंदा तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है| देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से शहर की सौवर सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए जल संस्थान कुल को रोबोटिक मशीन उपलब्ध करवाई गई है, जिसके प्रयोग से सीवर मैनहोल की सफाई मानव रहित सुरक्षित तरीके से की जा सकेगी।

वही डीएम सोनिका का कहना है कि स्मार्ट सिटी में रोबोटिक मशीन की मदद से मेनहोल की सफाई का काम शुरू हो गया है| कुछ जगह पर ट्रायल के तौर पर मशीन से सफाई की गई| ये मैन्युअल सफाई के मुकाबले काफी आसान तरीका है।

Leave a Comment

  • Digital Griot