उत्तराखण्ड में माननीय श्री के सी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव, जनता दल यूनाइटेड एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जी के आगमन पर त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति, उत्तराखण्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से श्री प्रिस त्यागी, प्रदेश महासचिव उत्तराखण्ड, श्री शशि कान्त त्यागी, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तराखण्ड, श्री जयकुमार त्यागी, महानगर अध्यक्ष हरिद्वार, श्री आशुतोष कुमार पांडे (CA), और श्री सन्दीप त्यागी, श्री गगन त्यागी जी शामिल थे।
श्री के सी त्यागी का उत्तराखण्ड दौरा समाज के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर उन्होंने समाज के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और समाज को संगठित और सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
इस मुलाकात से समाज के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है, और उनके नेतृत्व में समाज के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद की जा रही है।
राष्ट्रीय महासचिव, जनता दल यूनाइटेड एवं पूर्व राज्यसभा सांसद के. सी त्यागी का कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत !
Vinod
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं