चारधाम शुरू होने के 10 दिन के भीतर छह लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जिसमें सर्वाधिक 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किये।
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में प्रतिदिन औसतन 70 हजार से अधिक श्रद्धालु आते हैं। वहीं, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की संख्या 29.52 लाख तक पहुंच गई है।
चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है. इस बार यात्रा की शुरुआत में ही तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है. 10 दिनों में छह लाख से अधिक श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं।
इसे देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन ने भी बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण का सत्यापन किया जा रहा है। ताकि धाम में तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
केदारनाथ में आस्था का सैलाब: बाबा के दर पर 24 घंटे जयकार, पहली बार रातभर जयकार से गूंजा पैदल मार्ग
धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या
केदारनाथ 2,46,820
बद्रीनाथ 1,20,757
यमुनोत्री 1,25,608
गंगोत्री 1,12,508