मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर झटका दिया ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आबकारी घोटाले से‌ जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर झटका दिया है। अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पिछली सुनवाई तीन अप्रैल को हुई थी। तब राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई छह अप्रैल तक के लिए टाल दी थी।

याचिका पर सुनवाई के दौरान सिसोदिया की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा था कि उनके मुवक्किल को हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

अधिवक्ता ने कहा कि मनी लांड्रिंग मामले में उनके मुवक्किल के खिलाफ जांच पहले ही पूरी हो चुकी है और उनके द्वारा जांच में बाधा डालने या सुबूत नष्ट करने की कोई संभावना नहीं है। सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।




Leave a Comment