



जनपद देहरादून के जॉलीग्रांट क्षेत्र में आज एक मकान में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू टीम ने फायर ब्रिगेड के साथ समन्वय स्थापित कर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। SDRF जवानों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।