देहरादून में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का पहला अधिवेशन, स्वास्थ्य मंत्री ने किए बड़े ऐलान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून के रिंग रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ उत्तराखंड के पहले अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की और राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में 1579 आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के साथ एएनएम, आशा और योग प्रशिक्षकों को भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गांव में स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उनके दरवाजे पर ही मिल सकें।

मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि पहले जहां बुखार की एक गोली के लिए भी आमजन को भटकना पड़ता था, अब प्रदेश में 1500 सीएचओ की तैनाती के बाद यह समस्या खत्म हो गई है। उत्तराखंड के गांवों में अब 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा, 30 मार्च तक राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 1500 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

बाइट:
“प्रदेशभर में 1579 आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं, जहां सीएचओ के साथ एएनएम, आशा और योग प्रशिक्षकों की तैनाती होगी। हर गांव में स्वास्थ्य चौपाल लगाई जाएगी, जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।”

Leave a Comment

  • Digital Griot