शंभू बॉर्डर पर GRP सब इंस्पेक्टर की मौत,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

किसानों के दिल्ली कूच का आज चौथा दिन है। अंबाला शंभू बॉर्डर में तैनात GRP के SI हीरालाल की मौत हो गई। इसकी वजह आंसू गैस के गोले से दम घुटना बताई जा रही है। वहीं आज फिर शंभू बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बन गई है।

फिर पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए है। पुलिस ने फिर आंसू गैस के गोले दागे। 

आज सुबह भी शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई थी। किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

मृतक किसान की पहचान ज्ञान सिंह रुप में हुई है। बता दें कि कल गुरुवार 15 फरवरी को चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। बैठक देर रात में करीब साढ़े 5 घंटे चली। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने एमएसपी पर कानून बनाने के लिए कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसमें किसान और सरकार दोनों के प्रतिनिधि होंगे।

किसान नेता एमएसपी गारंटी पर अड़े रहे। मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नित्यानंद राय के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। अब रविवार 18 फरवरी शाम 6 बजे फिर से बैठक होगी।

Leave a Comment

  • Digital Griot