



देहरादून: नवरात्रि के पहले दिन उपवास रखने वालों के लिए बड़ा झटका! कुट्टू के आटे का सेवन करने के बाद 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए, जिन्हें कोरोनेशन और दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मरीजों का कहना है कि व्रत में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद उन्हें उल्टी, पेट दर्द और दस्त जैसी समस्याएं हुईं। हालांकि, फिलहाल मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने को कहा है। वहीं, सीएमएस वीरेंद्र चौहान ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम अलर्ट पर है।
फिलहाल, प्रशासन ने विकासनगर, पटेलनगर और कोतवाली इलाके में बिक रहे कुट्टू के आटे की जांच के आदेश दिए हैं और आम जनता से अपील की है कि जांच के बिना कुट्टू का आटा न खरीदें और सावधानी बरतें।