



देहरादून के GMS रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक खाली प्लॉट में पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई।
घटना सोमवार सुबह की है, जब आग ने पास में रखे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पाइप और एक आल्टो कार (UK07 BB 1648) को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही थाना बसंत विहार से पुलिस बल और देहरादून फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग पहले कूड़े के ढेर में लगी और फिर फैलकर पास रखे सामान को नुकसान पहुंचा गई।
फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आग की वजह से प्लॉट में खड़ी कार और पाइप जलकर खाक हो गए।
प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।