ऋषिकेश में 12वीं की छात्रा के गंगा में डूबने की आशंका, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


ऋषिकेश। देर रात शहर के आवास विकास कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल उस वक्त बन गया जब 18 वर्षीय छात्रा आस्था चौहान उर्फ सोनू के गंगा में डूबने की आशंका जताई गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, छात्रा ने गंगा में छलांग लगा दी और कुछ ही पलों में वह लहरों में ओझल हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस और जल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अंधेरे के कारण कोई सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि युवती 12वीं कक्षा की छात्रा थी और आवास विकास कॉलोनी की निवासी थी।

अब सुबह होते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने दोबारा सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोग और प्रशासन लगातार संपर्क में हैं और घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Comment

  • Digital Griot