डोईवाला बाजार पूरी तरह बंद, ऋषिकेश विधायक प्रेम चंद अग्रवाल के इस्तीफे पर व्यापारी वर्ग में रोष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून के डोईवाला में आज व्यापारियों ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए बाजार को पूरी तरह बंद रखा। यह विरोध ऋषिकेश विधायक प्रेम चंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उपजे असंतोष का परिणाम है। स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में इस फैसले को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।

डोईवाला व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश वासन ने इस बंद का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कुछ लोग पहाड़-मैदान की राजनीति कर रहे हैं, जो प्रदेश के हित में नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की राजनीतिक ध्रुवीकरण की नीतियां सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

व्यापारियों और स्थानीय लोगों का मानना है कि विधायक प्रेम चंद अग्रवाल को जिस तरह से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया, वह डोईवाला की जनता का अपमान है। इस फैसले से डोईवाला क्षेत्र में व्यापक आक्रोश है और लोग अपनी असहमति खुलकर जता रहे हैं।

डोईवाला के इस विरोध प्रदर्शन से साफ जाहिर है कि जनता और व्यापारी वर्ग किसी भी तरह की जबरन थोपे गई राजनीतिक साजिशों को स्वीकार नहीं करेगा। आगे की स्थिति को देखते हुए व्यापार संघ और स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं।

Leave a Comment

  • Digital Griot