



देहरादून नगर निगम भी डिजिटाइजेशन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। नगर निगम से जुड़ी विभिन्न सेवाओं को डिजिटाइज किया जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों को नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बिल भेजे जाएंगे और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि इससे लोगों को भुगतान में सहूलियत होगी।
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि एक लाख रुपए से अधिक देनदारी वाले बकाएदारों को व्हाट्सएप के ज़रिये नोटिस बेजे जा रहे हैं। इसके बाद कम धनराशि के बकाएदारों को भी नोटिस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।