देहरादून में कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सरकार पर निलंबित उद्यान निदेशक एचएस बवेजा को बचाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उद्यान घोटाले को अंजाम देने के बाद बवेजा अब हिमाचल के लिए रवाना होने के लिए पत्र लिख चुके हैं।
सरकार उन्हें रोकने में नाकाम रही है। बवेजा को बचाने के लिए सरकार ने पहले भी सीबीआई जांच रुकवाने का प्रयास किया था, अब उन्हे बिना कार्रवाई कार्यमुक्त किया जा रहा है|
उन्होंने कहा कि यदि बवेजा हिमाचल प्रदेश चले गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई मुश्किल हो जाएगी, इसलिए सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें हिमाचल जाने से रोके। जिससे मामले की सही से जांच हो सके।