कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर किया कटाक्ष करते हुए कहा है कि समझ नहीं आता कि कहां अन्याय हो रहा है। उत्तर प्रदेश के संभल में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जरूरत इस समय दिल्ली में ज्यादा है क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी हालिया मुलाकात के संदर्भ में कहा कि मुझे भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पांच दिन में ही समय मिल गया जबकि राहुल गांधी से मुलाकात के लिए मैं छह महीने से समय मांग रहा था मगर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि राहुल गांधी सबसे व्यस्त नेता हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग दो साल से राहुल गांधी से मिलने का समय मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि राहुल गांधी को लगता हो कि ऐसी मुलाकातों से समय बर्बाद होगा। हम आपको बता दें कि अक्सर कांग्रेस नेताओं की शिकायत रहती है कि राहुल गांधी किसी से मिलते नहीं हैं और बार-बार समय मांगने के बावजूद मुलाकात का समय नहीं मिल पाता है।