हाइलाइट्स
कांग्रेस ने 539 लोकसभा सीटों के लिए संयोजकों की सूची जारी कर दी है.
बाकी चार सीटों के लिए जल्द ही उनके नाम आने वाले हैं.
खड़गे ने कहा कि यह बाद में तय होगा कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने 539 लोकसभा सीटों के लिए संयोजकों की सूची जारी कर दी है, जो अपनी-अपनी सीटों में राजनीतिक स्थिति का आकलन करेंगे और ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट-बंटवारे की बातचीत के लिए पार्टी नेतृत्व को एक फीडबैक देंगे. कांग्रेस ने लोकसभा सीटों के लिए संयोजक बनाने की यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिये तैयारियां जोर-शोर से शुरू होने लगी हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी ने देश की 539 संसदीय सीटों के लिए संयोजकों की सूची जारी की है और बाकी चार सीटों के लिए जल्द ही उनके नाम आने वाले हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा था कि पार्टी यह तय करेगी कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन सभी सीटों में पार्टी ने पर्यवेक्षकों को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने कहा कि ‘उन्हें हर संसदीय सीट में पहुंच मिलेगी. ‘इंडिया गठबंधन’ में हर राज्य में बातचीत करेंगे तो सटीक संख्या सामने आ जाएगी.’ देश के 539 लोकसभा सीटों के संयोजकों की लिस्ट के साथ कांग्रेस ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगामी आम लोकसभा चुनावों के लिए संसदीय क्षेत्र-वार संयोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.
कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक बातचीत सोमवार से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि कुछ पार्टियों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीट-बंटवारे पर कांग्रेस की पांच सदस्यीय समिति पहले ही राज्य कांग्रेस प्रमुखों के साथ परामर्श कर चुकी है और अपने निष्कर्ष पार्टी प्रमुख खड़गे को सौंप चुकी है. इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक तथा वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और भूपेश बघेल सदस्य हैं.
इस बीच कांग्रेस ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया है. जिसके अध्यक्ष भूपेन बोरा और उपाध्यक्ष देवब्रत सैकिया को बनाया गया है. इस समिति में कुल 38 सदस्य हैं जिसमें से चार अतिरिक्त पदेन सदस्य हैं. कांग्रेस ने त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में छह उपाध्यक्ष, सात महासचिव और 19 सचिव भी नियुक्त किए. पार्टी ने त्रिपुरा इकाई में एक कोषाध्यक्ष और 41 कार्यकारी सदस्यों की भी नियुक्ति की, जिसके अध्यक्ष आशीष साहा हैं.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, 2024 Loksabha Election, Congress, Mallikarjun kharge
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 24:22 IST