सीओ लालगंज का हेडकांस्टेबल 15 हजार रिश्वत लेते धराया
एंटीकरप्शन टीम के हत्थे चढ़ा हेड कांस्टेबल
लखनऊ । आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील के सीओ के यहां तैनात हेड कांस्टेबल मंगलवार को एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया।
एंटी करप्शन टीम के लोगों ने हेडकांस्टेबल को अरेस्ट कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गई।टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लालगंज सीओ के आफिस तैनात हेड कांस्टेबल का नाम उमेश यादव है।हेंड कांस्टेबल को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है।
नगर के सिधारी थाने पर आरोपी हेडकांस्टेबल के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर सामाजिक संगठन प्रयास के पदाधिकारी भी सिधारी थाने पर मौजूद रहे।
सीओ लालगंज हिमेंद्र कृष्ण ने बताया उमेश यादव को एंटीकरप्शन विभाग की टीम अपने साथ लेकर जिला मुख्यालय गयी है। किस मामले को लेकर हेडकांस्टेबल को हिरासत में लिया गया है। इसका पता लगाया जा रहा है।