



रेलवे स्टेशन टनकपुर से बहुप्रतीक्षित टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और टिकट लेकर टनकपुर से खटीमा तक की यात्रा कर यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान यात्रियों ने हर्षपूर्वक इस सुविधा हेतु प्रधानमंत्री जी का आभार जताया।
ट्रेन के संचालन से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, चम्पावत व पिथौरागढ़ जनपदवासियों को राजधानी देहरादून समेत अन्य स्थानों पर आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी.