मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए समर्थन मांगा ।जोशीमठ इंटर कॉलेज चौराहा से चमोली टैक्सी स्टैंड तक रोड शो निकाला गया। इस दौरान सीएम धामी ने जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को रखा।
रवि ग्राम खेल मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से गढ़वाल संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए समर्थन मांगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित तौर पर जनता उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल का बटन दबाने के लिए तैयार है। गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत जोशीमठ (चमोली) में भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में मंगलवार को आयोजित रोड शो एवं जनसभा में जनता से मिले असीम प्रेम, स्नेह और समर्थन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभिभूत दिखे। भाजपा के प्रति अभूतपूर्व विश्वास एवं उत्साह के लिए जनता जनार्दन का आभार जताया।