मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ, श्रद्धालुओं को दिखाई हरी झंडी!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आईएसबीटी ऋषिकेश में आयोजित “ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025” शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए, उन्हें चारधाम यात्रा के लिए रवाना करने वाली 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ, बदरीविशाल, मां गंगोत्री और मां यमुनोत्री से सभी श्रद्धालुओं की सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना करते हुए कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और संतोषजनक अनुभव के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की नियमित समीक्षा की जा रही है, जिससे श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखण्ड से स्वर्णिम स्मृतियों के साथ लौटें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि इससे राज्य में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से देवभूमि को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि “हरित चारधाम यात्रा” की दिशा में सरकार का विशेष फोकस स्वच्छता पर है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ पुनर्निर्माण और बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों में तेजी आई है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक प्रस्तावित रोपवे के निर्माण से भविष्य में यात्रा और भी सुविधाजनक होगी। ऑल वेदर रोड से यात्रा अब पहले से अधिक तेज और सुगम हो गई है।

मुख्यमंत्री ने संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की सराहना करते हुए कहा कि समिति श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, मेयर श्री शंभू पासवान, जीएमओयू अध्यक्ष श्री भास्करानंद भारद्वाज, टीजीएमओसी अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह नेगी, गढ़वाल मंडल कॉन्ट्रैक्ट अध्यक्ष श्री संजय शास्त्री सहित विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Digital Griot