देहरादून,शासकीय आवास पर मानव-वन्यजीव संघर्ष के बढ़ते मामलों के सम्बंध में आयोजित बैठक में उच्चाधिकारियों को बाघ-तेंदुओं के हमलों को कम करने के लिए प्रभावी दीर्घकालिक कार्य योजना बनाने और प्रशिक्षित वनकर्मियों की क्विक रिस्पॉन्स टीम को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया।
रेस्क्यू सेंटर के गुलदारों को अन्य राज्यों के चिड़ियाघर/वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर से संपर्क करके स्थानांतरित करने की कार्यवाही में तेजी लाने और गांव-जंगल की सीमा पर सोलर फेंसिंग (तार-बाड़) लगाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
Author: Hitesh Kumar (Sr.Journalist)
हितेश कुमार, पिछले 10 सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने में योगदान किया है। उन्होंने मांस काम में डिग्री प्राप्त करके इस क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता को मजबूत किया है।










