आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली व नैनीताल के जिला निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों, नोडल अधिकारियों और संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। सीईओ ने निर्वाचन मैनुअल के साथ-साथ पूर्व के चुनाव संपादन के व्यावहारिक अनुभवों के अनुरूप चुनाव संपादन की तैयारी करने, जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को पोलिंग स्टेशन पर न्यूनतम बेसिक मतदाता सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने “No Voter to be left behind कोई भी मतदाता पीछे न छूटे” की भावना के अनुरूप मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, सुगमता से मतदान हेतु सहायता चाहने वाले विशेष मतदाताओं ( PwDs, 80+) के बीच सक्षम ECI ऐप का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़े विभिन्न कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं समय-सीमा में संपादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने, ई.वी.एम. का सही अनुपात में डिस्ट्रिब्यूशन और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक जनपद इस बात पर विशेष ध्यान दें कि निर्वाचन नामावली में दर्ज सभी मतदाता अनिवार्य रूप से मतदान करें। इसके लिए उन्होंने राजनीतिक दलों से बेहतर समन्वय और संयुक्त प्रयासों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को कहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथ के कैम्पस में पहली बार मतदान करने वाले और सबसे वरिष्ठ मतदाताओं के आकर्षण हेतु सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने फाइंड बेसिक रीजन और फाइंड बेसिक सॉल्यूशन की अवधारणा पर कार्य करने को कहा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने नोडल अधिकारियों से उनकी तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी ई.सी.आई. की गाइडलाइन का ठीक से अध्ययन करें, प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, अपने कार्य ठीक से समझकर समय से दायित्वों का संपादन करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की,दिए ये निर्देश
Hitesh Kumar (Sr.Journalist)
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं