



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी कार्यवाही तेज़ कर दी है। इस क्रम में ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों में मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि यह विशेष अभियान 22 मार्च तक चलेगा। इसके बाद संशोधित मतदाता सूची को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा,
जिससे कोई योग्य मतदाता छूट न जाए। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है, जिसके लिए हर स्तर पर निगरानी की जा रही है।