



कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मालसी रेंज में गुलदार के हमले में मारे गए बच्चे के परिवार को छह लाख के मुआवजे का चेक भेंट किया।
उन्होंने पीड़ित परिवार को अपने कैंप कार्यालय देहरादून में बुलाया था। इसके बाद डीएफओ नितीशमणि त्रिपाठी की मौजूदगी में उन्हें चेक दिया गया।
वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि चार लाख का मुआवजा केंद्र व दो लाख का राज्य सरकार की ओर से दिया गया है।
इसके अलावा सरकार पीड़ित परिवार की हर सहायता के लिए खड़ी है। आपको बता दे कि घटना देहरादून वन प्रभाग की मालसी रेंज के अन्तर्गत 10 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था, जिसमें बच्चे की मृत्यु हो गई थी।