



विश्व क्षय रोग दिवस (World TB Day) के अवसर पर आईआरटीडी सभागार, देहरादून में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है, और उत्तराखंड इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों ने टीबी मरीजों को गोद लिया है, जिससे उनका इलाज और पुनर्वास संभव हो रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि अब तक उत्तराखंड के 5000 से अधिक गांवों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। प्रदेशभर में स्कैनिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संक्रमित मरीजों की पहचान कर उन्हें मुफ्त दवाइयां और 1000 रुपये का पोषण भत्ता दिया जा रहा है। सरकार का संकल्प है कि 2025 तक उत्तराखंड को पूरी तरह टीबी मुक्त किया जाएगा।
इस अवसर पर एनएचएम निदेशक स्वाति भदौरिया ने भी अभियान की प्रगति पर प्रकाश डाला और प्रदेश में टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
#HealthMinister
#DhanSinghRawat