बीजेपी एमएलसी अनामिका सिंह ने पीसी करके तेजस्वी यादव और लालू के शासन काल पर बड़ा बयान दिया
तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री के बारे में कुछ बोल नहीं सकते हैं।
बेतुका बात करते हैं तेजस्वी प्रसाद यादव।
तेजस्वी यादव को बेवजह पत्रकार तवज्जो देते हैं।
लालू यादव के समय में अपरह्न का दौर शुरू हुआ था बिहार में।
लालू यादव के शासनकाल में एक दलित आईएएस पत्नी और परिवार की महिला का शारीरिक शोषण हुआ।
कितने मजबूर थे उसे समय आईएएस जो इस घटना को रोक नहीं सके ।
गौतम शिल्पी हत्याकांड भी बिहार के लोगों को याद होगा या लालू यादव के समय मे हुआ ।
बिहार आज पिछड़ा हुआ है तो वह लालू यादव के कारण हुआ है।
लालू यादव के आपराधिक प्रकृति के कारण बिहार का विकास नहीं हुआ है।
मीडिया लालू परिवार का प्रचार प्रसार ना करें क्योंकि इन लोगों ने बिहार को बर्बाद किया है ।
नवरात्र के समय मछली खाने का वीडियो दिखाना तेजस्वी की सोची समझी साजिश है।
वह अपनी कट्टरपंथी मानसिकता समाज के एक वर्ग को दिखाकर अपना वोट पर मजबूत कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव नवरात्रि में मछली खाए इतने बड़े नादान नहीं है।